उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : गन्ना तोल सेंटरों को निशाना बनाने वाले 5 शातिर गिरफ्तार

हरदोई में पुलिस ने डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से सरकारी गन्ना क्रय केंद्र में लूटे गए सामान के अलावा दो बाइक, एक पिकअप डाला और अवैध असलहा भी बरामद कर लिया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

By

Published : Feb 9, 2019, 5:35 AM IST

हरदोई : जिले के पुलिस ने ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो बड़ी-बड़ी डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था. गैंग के शातिर अपराधी लूटे गये सामान को लेकर बेचने के लिए कानपुर जाने की फिराक में थे. तभी पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से सरकारी गन्ना क्रय केंद्र में लूटे गए सामान के अलावा दो बाइक, एक पिकअप डाला और अवैध असलहा भी बरामद कर लिया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.


पुलिस के मुताबिक यह पांचों शातिर डकैत हैं. इनमें से राकेश उर्फ छोटे इस गिरोह का सरगना है. इसके साथ ये सभी कई डकैती और लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस के मुताबिक 24 जनवरी की रात को बेनीगंज थाने के प्रताप नगर के पास सरकारी गन्ना केंद्र पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था.


वहां से 50 किलो वजन के 84 बांट और 20 किलो वजन के 31बांट साथ ही 10 किलो और 5 किलो के बांट को लूट कर फरार हो गए थे. इस पूरे मामले की जांच के बाद पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके कब्जे से करीब सात लाख रुपये कीमत का बांट बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details