हरदोई:जिले में हरदोई-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार एक दुकान में जा घुसी, जिससे कार सवार और दुकानदार घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कार सवारों को बमुश्किल कार से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. इस दुर्घटना में दुकानदार समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं, जिनमें दुकानदार को जिला अस्पताल और अन्य सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, सण्डीला तहसील में तैनात लेखपाल शशिकांत यादव की मां उर्मिला अपनी पुत्री मोनी और दामाद शोभित के साथ दवा लेने क्रेटा कार से लखनऊ जा रही थीं. स्थानीय कोतवाली के बेगमगंज पुलिया के पास कार पहुंची, तो सामने आ रहे एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी सड़क पर घूमते हुए सड़क किनारे दुकान में जा घुसी.