उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: ट्रक की टक्कर से दुकान में घुसी कार, दुकानदार समेत 5 घायल - Accident on Hardoi-Lucknow highway

यूपी के हरदोई जिले में हरदोई-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार एक दुकान में जा घुसी, जिससे कार सवार और दुकानदार घायल हो गए. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दुकानदार को जिला अस्पताल व अन्य सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

etv bharat
हरदोई में सड़क दुर्घटना.

By

Published : Oct 14, 2020, 11:22 AM IST

हरदोई:जिले में हरदोई-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार एक दुकान में जा घुसी, जिससे कार सवार और दुकानदार घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कार सवारों को बमुश्किल कार से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. इस दुर्घटना में दुकानदार समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं, जिनमें दुकानदार को जिला अस्पताल और अन्य सभी को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है.

जानें पूरा मामला
दरअसल, सण्डीला तहसील में तैनात लेखपाल शशिकांत यादव की मां उर्मिला अपनी पुत्री मोनी और दामाद शोभित के साथ दवा लेने क्रेटा कार से लखनऊ जा रही थीं. स्थानीय कोतवाली के बेगमगंज पुलिया के पास कार पहुंची, तो सामने आ रहे एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी सड़क पर घूमते हुए सड़क किनारे दुकान में जा घुसी.

घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने कार में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला. हादसे में बेगमगंज निवासी दिव्यांग दुकानदार खलील, कार सवार उर्मिला, मोनी, शोभित और चालक रामसागर बुरी तरह जख्मी हो गए. आस-पास लोगों ने सभी को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने कार सवार चारों लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि दुकानदार खलील को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुटी है.

बेगमगंज के पास एक कार और ट्रक की टक्कर हुई है, जिसमें कार सवार चार लोग घायल हुए हैं और एक दिव्यांग दुकानदार भी घायल हुआ है. कार सवार घायलों को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर और घायल दुकानदार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

विवेक कनौजिया, डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details