हरदोई: सोमवार देर रात भीषण हरदोई में सड़क दुर्घटना हो गयी. इसमें 5 लोगों की मौत हो गयी. ये सड़क हादसा हरदोई के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्हौर-कटरा मार्ग पर खमरिया मोड़ के पास हुआ. यहां सोमवार रात 10 बजे कार अनियंत्रित हो गयी और इसके बाद पेड़ से टकरा गई. इस सड़क हादसे में चार साल के बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई.
मारे गये सभी लोग पचदेवरा थानाक्षेत्र के बराकांठ गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद हरदोई पुलिस अधीक्षक, एएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना स्थल पर कार में मिले मोबाइल की सहायता से परिजनों को हरदोई में सड़क हादसा (Hardoi Road Accident) होने की जानकारी दी गई. इस सड़क हादसे में मुकेश, उसके 4 साल के बेटे बल्लू, होशियार, राजाराम और मनोज की मौत हो गई.