हरदोई:यूपी के हरदोई जिले में तेजी से बढ़ रहे मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इसके तहत गंबूजिया प्रजाति की मछलियों का सहारा लिया जा रहा है. दरअसल, यह गंबूजिया प्रजाति की मछलियां मच्छरों के लार्वा को खा जाती हैं, जिससे मच्छर जनित रोगों पर लगाम लगाई जा सकती है. इसके लिए प्रशासन ने जनपद के कई तालाबों में गंबूजिया प्रजाति की मछलियों को डलवाया है और एक तालाब को हेचरी के रूप में विकसित किया है.
ऐसे में प्रशासन की यह कवायद कारगर हुई तो जनपद के तमाम पोखर, तालाब में गंबूजिया प्रजाति की मछली को डलवाकर मच्छर जनित रोग फाइलेरिया, मलेरिया और डेंगू की रोकथाम की जाएगी. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में इन दिनों मच्छर जनित रोग तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. मलेरिया, फाइलेरिया और डेंगू के प्रकोप से लोग परेशान हैं. दिनों दिन मरीजों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हुआ है. मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वर्ष के निर्देश पर मत्स्य विभाग ने नगरपालिका के सहयोग से जनपद के बेलाताली तालाब और बेनीगंज तालाब में गंबूजिया प्रजाति की मछलियों को डलवाया है. दरअसल, गंबूजिया प्रजाति की मछलियां ठहरे हुए पानी में बैठने वाले मच्छरों के लार्वा को खा जाती हैं. इससे मच्छर जनित रोगों पर लगाम लगाई जा सकती है और इससे मरीजों की संख्या में कमी हो जाती है.