उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक का अवैध असलहे से फायरिंग करता हुआ वीडियो वायरल, मामला दर्ज - अशोक पंडित खलनायक

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक द्वारा खुलेआम अवैध तमंचा से फायर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को इस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करने और अवैध तमंचा बरामद करने के निर्देश दिए हैं

etv bharat
फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल.

By

Published : Mar 6, 2020, 8:30 PM IST

हरदोईः शहर कोतवाली इलाके में खुलेआम अवैध असलहे से फायरिंग करने का मामला सामने आया है. अच्छू खलनायक पंडित के नाम से व्हाट्सएप के स्टेटस पर इस युवक ने अपना वीडियो गुरुवार को अपलोड किया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो वायरल.

वीडियो पर लिखा है अपना भाई अच्छू
अशोक पंडित खलनायक के नाम से बनी फेसबुक प्रोफाइल वाले युवक ने अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर यह वीडियो गुरुवार को पोस्ट किया था. वीडियो पोस्ट होने के बाद अब यह बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और उसपर अंग्रेजी में apna bhai achhu लिखा हुआ है. तमंचे से खुलेआम फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है.

यह भी पढ़ेंः-कुख्यात शूटर खान मुबारक लखनऊ जेल से हरदोई जेल भेजा गया

अच्छू नाम का एक युवक है जो वीडियो में दिख रहा है संभवतः यह सांडी कस्बे का रहने वाला है और इस समय थाना कोतवाली क्षेत्र में किसी स्थान पर रह रहा है. इसका पुराना अपराधिक इतिहास है. यह एक दो बार जेल जा चुका है इस युवक को जल्द गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया जाएगा.
-ज्ञानंजय सिंह, एएसपी पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details