उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों की फायरिंग से वृद्ध महिला घायल - हरदोई में अपराध

यूपी के हरदोई में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने वृद्ध महिला पर गोली चला दी. जिससे महिला गंभीर रूप से हो गई. पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

हरदोई में फायरिंग
हरदोई में फायरिंग

By

Published : Feb 28, 2021, 5:28 PM IST

हरदोईः जिले में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने वृद्ध महिला के ऊपर फायरिंग कर दी. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं दोनों पक्षों से 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में रंजिश चली आ रही थी, जिसके चलते महिला और उसके परिवार के लोग आज खेत पर गए थे. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसमें महिला घायल हो गई.

24 बीघा जमीन को लेकर विवाद
थाना पचदेवरा इलाके के मंझा गांव में वीरपाल और पड़ोसी गांव गनुवापुर थाना पाली के रहने वाले विद्यानंद,अखिल चंद्र,ओमप्रकाश, विवेकानंद और चंदन के साथ 24 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. वीरपाल की पत्नी मीरा देवी अपने परिवार के साथ रविवार को विवादित जमीन पर गया था. दोनों ही पक्ष जमीन पर अपना दावा पेश कर रहे थे. वाद-विवाद के बाद विद्यानंद और विवेकानंद पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. दबंगों की फायरिंग से वृद्ध महिला मीरा देवी (60) घायल हो गई.

घायल महिला जिला अस्पताल रेफर
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और वृद्ध महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां से महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से 6 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी. इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details