उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः न जाऊंगी बिहार यूपी...और चल गई गोली

यूपी के हरदोई जिले में नौटंकी के दौरान एक युवक के अवैध तमंचे से फायरिंग करने का मामला सामने आया है. दरअसल गांव में एक नौटंकी का आयोजन किया गया था. जिसमें नृत्य देख रहे एक शख्स ने फायरिंग कर दी. फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए नौटंकी आयोजक और फायरिंग करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
डांस के दौरान चली गोली.

By

Published : Oct 21, 2020, 7:02 PM IST

हरदोईः जिले में नौटंकी के दौरान एक युवक के अवैध तमंचे से फायरिंग करने का मामला सामने आया है. दरअसल गांव में एक नौटंकी का आयोजन किया गया था. इसी दौरान डांस देख रहे एक युवक ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग का वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फायरिंग के इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले में नौटंकी का आयोजक और फायरिंग करने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी हैं. पुलिस की टीम दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हैं.

डांस के दौरान चली गोली.

नृत्य का आयोजन और फायरिंग का यह मामला हरदोई जिले की थाना टडियावा इलाके का है. जहां हर्रई गांव में कुछ दिनों पूर्व गांव के रहने वाले शकील ने एक नौटंकी का कार्यक्रम कराया था. नौटंकी के आयोजन के दौरान डांस देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीशाबाद के रहने वाले आदिल ने अवैध तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान फायरिंग का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है. स्थानीय पुलिस ने इस मामले में नौटंकी का संचालन और नौटंकी के दौरान तमंचे से फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है. जो दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हैं.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह का कहना है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है. कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन कर बिना परमिशन के ही नौटंकी का आयोजन कराया जा रहा था. इस दौरान नाच गाने के समय एक युवक ने तमंचे से फायरिंग की है. जिसका वीडियो संज्ञान में आया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और टीमों का गठन कर दिया गया है जो उनकी तलाश में जुटी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details