हरदोई: दुकानों से आग की निकलती हुई ऊंची-ऊंची लपटों की यह घटना यूपी के हरदोई जिले के कोतवाली पिहानी इलाके की हैं. जहां तीन बंदर बाजार में जुबेर अंसारी और यामीन अंसारी नाम के दोनों भाइयों की कपड़े और जनरल स्टोर की दुकान है.
आग ने मचाया कोहराम, जनरल स्टोर और कपड़े की दुकान जलकर हुई खाक
जिले में सोमवार की रात आग ने भीषण कोहराम मचाया. बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण एक कपड़े की दुकान और एक जनरल स्टोर की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
दोनों भाई अपनी दुकानें बंद कर अपने घर चले गए थे. इन दोनों दुकानों से देर रात अचानक लोगों ने आग की लपटें निकलती देखीं. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और अफरातफरी के इस माहौल के बीच मौके पर कस्बाई लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
जब लोगों ने दुकान से आग की लपट निकलती देखी तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई. आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह पानी की व्यवस्था करके आग पर काबू पाया लेकिन जब तक लोगों के द्वारा आग पर काबू पाया जाता तब तक दोनों दुकानों में रखा हुआ लाखों रुपए का कीमती सामान और कपड़े जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकानों में आग लगी थी.