उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: विद्युत विभाग में अव्यवस्थाओं का अंबार, लापरवाह बना विभाग - up power corporation limited

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बिजली विभाग की विद्युत परिवर्तक मरम्मत कार्यशाला में बीते तीन वर्षों में तीन बार आग लग चुकी है. विद्युत विभाग अभी भी लापरवाह बना हुआ है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कार्यशाला में जाकर जानकारी ली.

etv bharat
विद्युत परिवर्तक मरम्मत कार्यशाला.

By

Published : Jun 21, 2020, 4:00 AM IST

हरदोई:जिले में बिजली विभाग की विद्युत परिवर्तक मरम्मत कार्यशाला में बीते तीन वर्षों में तीन बार आग लग चुकी है. विद्युत विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा और अभी भी लापरवाह बना हुआ है. ईटीवी भारत की टीम विद्युत कार्यशाला पहुंची तो वहां की तस्वीरें चौकाने वाली थीं. इस कार्यशाला के दूसरे गेट के बाहर ट्रांसफार्मरों में डाला जाने वाला ज्वलनशील तेल रखा था तो वहीं पर कुछ फिल्टरों को भी जलाया जा रहा था, जिसके चलते पास में रखे तेल में कभी भी आग लग सकती है.

जब ईटीवी भारत की टीम ने अधिकारियों से इस मामले पर बात की तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार लगाई. जिले में मौजूद बिजली विभाग की विद्युत परिवर्तक मरम्मत कार्यशाला में बीते तीन वर्षों में तीन बार आग लग चुकी है. इस आग में लाखों रुपये का तेल और उपकरण के साथ जरूरी दस्तावेज भी जलकर राख हो चुके हैं, लेकिन आग लगने की वजह आज तक स्पष्ट नहीं हो सकी.

जानकारी देते विभाग के जेई प्रवीण यादव.

करोड़ों का हो चुका है नुकसान
ईटीवी भारत की टीम जब यहां पहुंची तो अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार लगाई. जिम्मेदारों ने मामले की सुध लेते हुए तत्काल इस आग को बुझाने संबंधित कर्मचारियों को आदेश दिए. वहीं भविष्य में इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात भी कही. ऐसे में तीन बार आग की चपेट में आकर करोड़ों का नुकसान करने वाली इस कार्यशाला में इस प्रकार की लापरवाही कर्मचारियों के साथ ही अधिकारियों की उदासीनता का भी प्रमाण है.

वर्कशॉप को जल्द किया जाएगा शिफ्ट
वहीं वर्कशॉप में मौजूद जेई प्रवीण यादव से जब इस संबंध में जानकारी ली गई, तो उन्होंने जिम्मेदार कर्मचारियों की फटकार लगाए जाने और आग बुझाने की जानकारी ईटीवी भारत को दी. उन्होंने कहा कि कॉपर से निकले हुए स्क्रैप को जलाकर वापस अंदर लाकर उसे गलाया जाता है, इसके लिए वर्कशॉप में एक अलग स्थान होता है. साथ ही पानी और बालू आदि की व्यवस्था के साथ ही कर्मचारियों की तैनाती में इस काम को किया जाता है. हालांकि अधिकारी ने जानकारी दी कि इस वर्कशॉप को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा, जिसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है. वहां पर इस कार्य को करने के लिए पर्याप्त जगह भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details