हरदोई:जिले में टेंट हाउस के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के लोगों ने आग लगने की घटना की जानकारी टेंट हाउस मालिक को दी. मौके पर पहुंचे टेंट हाउस मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हालांकि इससे पहले धू-धू कर जल रही आग को स्थानीय लोगों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि लोग आग बुझाने में सफल नहीं हो सके, अंत में फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल स्थानीय निवासियों और फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया है.
हरदोई: टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग - टेंट हाउस में आग
यूपी के हरदोई जिले में एक टेंट हाउस में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग अज्ञात कारणों से लगी है. फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया है.
अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों का नुकसान
अग्निकांड का यह मामला हरदोई जिले के कछौना थाना इलाके के कस्बा बालामऊ का है. दरअसल बालामऊ कस्बे में स्टेशन रोड एवन टेंट हाउस के कारोबारी अब्दुल हमीद ने अपना गोदाम बना रखा है. बुधवार दोपहर अचानक अज्ञात कारणों से टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,जब लोगों ने धुआं निकलता देखा तब लोगों को आग लगने की जानकारी हुई. आग लगने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने अब्दुल हमीद को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अब्दुल हमीद ने पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों को अग्निकांड की सूचना दी. इससे पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन धू-धू कर जल रही आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग आग बुझाने में सफल नहीं हुए.
इस बारे में टेंट कारोबारी अब्दुल हमीद ने बताया कि अज्ञात कारणों से टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई थी. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए, जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस अग्निकांड में तीन लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.