उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 30 बाइक, एक कार समेत दुकान जलकर खाक - up news

हरदोई में पोलिंग स्टेशन के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग की चपेट में आने से 30 बाइक, एक कार और एक दुकान जलकर खाक हो गए. वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने मचाई तबाही.

By

Published : Apr 28, 2019, 1:01 PM IST

हरदोई: मतदान स्थल के लिए रवाना होने के लिए आई पोलिंग पार्टियों की पोलिंग स्टेशन के बाहर खड़ी मोटर साइकिलो में अचानक आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में 30 बाइक, एक कार और एक दुकान जलकर खाक हो गई.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने मचाई तबाही.

क्या है मामला

  • शहर के आरआर इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियां पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना होनी थी.
  • सुबह से ही पोलिंग पार्टियों के पोलिंग स्टेशन जाने के लिए भारी भीड़ थी.
  • अपनी ड्यूटी लेने आए लोग अपनी बाइक को कॉलेज के बाहर खड़ा करके कॉलेज के अंदर चले गए.
  • तभी एक मोटर मकैनिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
  • इसके बाद पास ही खड़ी बाइक में भी आग पकड़ ली.
  • देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तमाम बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया.
  • मौके पर जुटे स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
  • इस हादसे में 30 बाइक एक चौपहिया वाहन और मोटर मैकेनिक की दुकान जलकर खाक हो गई.


हादसे में 30 दोपहिया, एक चौपहिया वाहन और एक दुकान जल गयी है, जबकि कई बाईकों को जलने से बचाया भी गया है. मौके पर आग को बुझाने का प्रयास जारी है.
-संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details