हरदोई: मामला कोतवाली शहर के नवीन गल्ला मंडी परिसर का है, जहां सोमवार दोपहर आग लग गई. आग लगने से मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से दुकानदारों का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गयी.
क्या है पूरा मामला
- मंडी परिसर में ई-रिक्शा चार्ज हो रहा था.
- शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक ई-रिक्शा जलने लगा.
- ई-रिक्शा जलकर खाक हो गया.
- आग की लपटें दुकानों में रखे कैरेट में लग गई.
- देखते ही देखते आग ने आठ दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया.
- आग का विकराल रूप देख दुकानदार सारा सामान दुकान के बाहर फेंकने लगे.
- दुकानदारों का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
- आग लगने से 10 लाख रुपये की कैरेट जल गईं.
- मंडी परिसर में सब्जी और फल के थोक विक्रेताओं की दुकानें हैं.