हरदोई: शॉर्ट सर्किट से अचानक एक किराना की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दुकानदार और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की भरकस कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद दमकल कर्मियों को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक दुकानदार का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
हरदोई: शॉर्ट सर्किट से किराने की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - fire in grocery store
यूपी में हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र में एक किराने की दुकान पर आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. इस घटना में लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया.
मामला कोतवाली शहर इलाके के कसरावां गांव के पास का है, जहां कोतवाली शहर इलाके के कोयल बाग कॉलोनी के रहने वाले रोहित सिंह की किराने की दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. दमकल कर्मियों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझा लिया गया है. आग किस कारण से लगी, यह अभी पता नहीं चल सका है और दुकान में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
-विजय कुमार राणा सीओ सिटी