उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: शॉर्ट सर्किट से किराने की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - fire in grocery store

यूपी में हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र में एक किराने की दुकान पर आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. इस घटना में लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया.

etv bharat
शॉर्ट सर्किट से लग गई किराने की दुकान में आग.

By

Published : Dec 20, 2019, 10:50 AM IST

हरदोई: शॉर्ट सर्किट से अचानक एक किराना की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दुकानदार और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की भरकस कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद दमकल कर्मियों को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक दुकानदार का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

शॉर्ट सर्किट से लग गई किराने की दुकान में आग.

मामला कोतवाली शहर इलाके के कसरावां गांव के पास का है, जहां कोतवाली शहर इलाके के कोयल बाग कॉलोनी के रहने वाले रोहित सिंह की किराने की दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. दमकल कर्मियों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.


फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझा लिया गया है. आग किस कारण से लगी, यह अभी पता नहीं चल सका है और दुकान में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
-विजय कुमार राणा सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details