हरदोई.यूपी के हरदोई में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में अचानक आग लग गई. इसके बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई. हालांकि किसी तरह भागकर यात्रियों ने अपनी जान बचाई. आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है. घटना पाली थाना क्षेत्र की है.
हरदोईः श्रद्धालुओं से भरी बस बनी आग का गोला, लोगों ने यूं बचाई जान - हरदोई समाचार
उत्तर प्रदेश के हरदोई में चलती बस में अचानक आग लग गई. बस में बैठे श्रद्धालुओं ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है.
![हरदोईः श्रद्धालुओं से भरी बस बनी आग का गोला, लोगों ने यूं बचाई जान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5038808-thumbnail-3x2-imge.jpg)
श्रद्धालुओं से भरी बस पाली से फर्रुखाबाद घटिया घाट जा रही थी. रास्ते में अचानक शॉर्ट-सर्किट से बस में आग लग गई. किसी तरह श्रद्धालुओं ने बस से उतरकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी. हालांकि जब तक फायर बिग्रेड कर्मी मौके पर पहुंचते, तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
घटना पाली थाना क्षेत्र की है. बस में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों को मौकै पर भेजा गया. सभी यात्रियों को बस से सकुशल उतार लिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है और यातायात चालू करवा दिया गया है.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक