हरदोई :जिले के कोतवाली देहात इलाके में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से अचानक रोडवेज की क्षेत्रीय कार्यशाला में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गई. आनन फानन मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भीषण आग से रोडवेज की क्षेत्रीय कार्यशाला में 2 रोडवेज की बसें जलकर खाक हो गईं. जबकि टायर और स्क्रैप भी बड़ी तादाद में जल गया.
सीतापुर रोड पर कोतवाली देहात इलाके में रोडवेज बस की कार्यशाला है. यहां पर गोला, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, सीतापुर, हरदोई की बसों की मरम्मत की जाती है. बताया जाता है कि इस कार्यशाला के ऊपर हाईटेंशन लाइन निकली हुई थी. एक तार अचानक टूट कर कार्यशाला के ऊपर जा गिरा, जिससे यहां पर भीषण आग लग गई. हालांकि पड़ोस में ही फायर ब्रिगेड भी है, लेकिन आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. आग इतनी भयंकर थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुंआ और आग की लपटें दिख रही थी. मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से लाखों रुपये का नुकसान होने की बात बताई जा रही है.