उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज बस की क्षेत्रीय कार्यशाला में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - बसें जलकर खाक

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रोडवेज बस की कार्यशाला में भीषण आग लग गई. आग लगने से यहां पर कंडम खड़ी कई बसें जलकर खाक हो गईं. आग से यहां पर भारी संख्या में अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया. दमकल की दो गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire broke out in roadways workshops in hardoi
रोडवेज बस की क्षेत्रीय कार्यशाला में लगी भीषण आग.

By

Published : Apr 12, 2021, 10:09 PM IST

हरदोई :जिले के कोतवाली देहात इलाके में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से अचानक रोडवेज की क्षेत्रीय कार्यशाला में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गई. आनन फानन मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भीषण आग से रोडवेज की क्षेत्रीय कार्यशाला में 2 रोडवेज की बसें जलकर खाक हो गईं. जबकि टायर और स्क्रैप भी बड़ी तादाद में जल गया.

रोडवेज बस की क्षेत्रीय कार्यशाला में लगी आग.

सीतापुर रोड पर कोतवाली देहात इलाके में रोडवेज बस की कार्यशाला है. यहां पर गोला, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, सीतापुर, हरदोई की बसों की मरम्मत की जाती है. बताया जाता है कि इस कार्यशाला के ऊपर हाईटेंशन लाइन निकली हुई थी. एक तार अचानक टूट कर कार्यशाला के ऊपर जा गिरा, जिससे यहां पर भीषण आग लग गई. हालांकि पड़ोस में ही फायर ब्रिगेड भी है, लेकिन आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. आग इतनी भयंकर थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुंआ और आग की लपटें दिख रही थी. मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग से लाखों रुपये का नुकसान होने की बात बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:एसपी के फर्जी हस्ताक्षर मामले में जनसेवा केंद्र का संचालक गिरफ्तार

इस बारे में क्षेत्रीय कार्यशाला के अधीक्षक एके खरे ने बताया कि हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से कार्यशाला में आग लगी है. इससे कंडम खड़ी दो बसें जलकर खाक हुई हैं. साथ ही कार्यशाला का अन्य सामान भी जल गया है. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल मौके पर मौजूद सभी अधिकारी नुकसान का आंकलन करने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details