हरदोई:जिले में शुक्रवार की देर रात एक लग्जरी कार आग का गोला बन गई. यहां के समाजसेवी राजवर्धन सिंह की कार में देर रात को लगी आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हरदोई: आग का गोला बनी कार, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - todays latest news
यूपी के हरदोई जिले में शुक्रवार की देर रात को एक कार में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
मामला कोतवाली सिटी के नटवीर पुलिया इलाके का है. लॉकडाउन के शांत माहौल में अचानक एक कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई. थोड़ी देर बाद तेज आवाज के साथ एक विस्फोट भी हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
मामले की सूचना मिलते ही सदर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. जब यह हादसा हुआ तो गाड़ी मालिक राजवर्धन सिंह घर में सो रहे थे. मोहल्ले के लोगों ने उनको सूचना दी. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.