हरदोई:सोमवार सुबह एक जनरल स्टोर के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. गोदाम से धुआं निकलते देख लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानें पूरा मामला
- मामला जिले के कस्बा बिलग्राम का है.
- सोमवार सुबह कस्बे के मोहल्ला मलकंठ के रहने वाले आशुतोष उर्फ राजन के जनरल स्टोर के गोदाम में आग लग गई.
- आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
- गोदाम के अंदर से धुआं निकलते देख लोगों ने मामले की सूचना दुकान मालिक को दी.
- आस-पास के लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
- मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- आग में गोदाम में रखा करीब 10 लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया.