हाथरस: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा-बरेली राजमार्ग पर आदर्श नगर कॉलोनी में बंद बिल्डिंग में आग लग गई. घटना से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां ने आग पर काबू पाया. वहीं, बिल्डिंग में फंसे बिल्ली के दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई.
हाथरस: अग्निशमन कर्मियों ने बिल्ली के बच्चों की बचाई जान - मथुरा-बरेली राजमार्ग
यूपी के हाथरस में बंद बिल्डिंग में आग लग गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां ने आग पर काबू पाया. वहीं, अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे बिल्ली के दो बच्चों की जान बचाई.
बिल्डिंग में लगी आग
जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें न तो बिजली का कनेक्शन था और ना ही कोई ज्वलनशील पदार्थ वहां था. लिहाजा आग लगने का कारण संदिग्ध माना जा रहा है.
फायर ऑफिसर पुरुषोत्तम सिंह का कहना है कि आग से कितना नुकसान हुआ है यह तो नहीं पता चला सका है और ना ही यह पता चल सका कि आग किस वजह लगी, लेकिन इस सबके बीच राहत पहुंचाने वाली बात यह रही कि अग्निशमन कर्मियों ने बिल्ली के दो बच्चों की जान बचा ली.