उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: अब यूपी कॉप ऐप से भी दर्ज करा सकेंगे एफआईआर - sp hardoi

यूपी के हरदोई में शासन के निर्देश पर लांच हुई यूपी काप एप्लीकेशन के बारे में बताया जा रहा है. इस एप्लीकेशन के जरिए लोग अज्ञात में एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. अपने फोन में यूपी काप ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर उस पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

पुलिस अधीक्षक ने दी लोगों को यूपी काप ऐप की जानकारी

By

Published : Aug 2, 2019, 9:08 PM IST

हरदोई : हरदोई जिले में शासन के निर्देश पर लांच हुई यूपी काप ऐप के जरिये हरदोई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने वाले फरियादियों को यूपी कॉप एप्लीकेशन के बारे में बताया जा रहा है. इस एप्लीकेशन के जरिए लोग अज्ञात में एफआईआर दर्ज करा सकते हैं. इसे लोगों को अपने फोन में यूपी काप ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर उस पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, जिससे साइबर क्राइम से जुड़े महिला अपराध से जुड़े व अन्य अपराधों के प्रति भी लोग शिकायत कर सकते हैं. इससे लोगों को न्याय पाने में आसानी होगी और पुलिस ऑफिस के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे.

पुलिस अधीक्षक ने दी लोगों को यूपी काप ऐप की जानकारी.

जनता को किया जा रहा यूपी कॉप ऐप से रुबरु -

  • हरदोई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने वाले फरियादियों को यूपी कॉप एप्लीकेशन के बारे में बताया जा रहा है.
  • इस एप्लीकेशन के जरिए लोग अज्ञात में एफआईआर दर्ज करा सकते हैं.
  • इस ऐप पर साइबर क्राइम से जुड़े महिला अपराध से जुड़े व अन्य अपराधों के प्रति भी लोग शिकायत कर सकते हैं.
  • इसमें ऐसे लोगों को फायदा मिलेगा जिनकी एफआईआर थाने पर नहीं लिखी जाती है.
  • इस ऐप के जरिए वह लोग अपना प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे.

इससे आम लोगों को सहूलियत भी होगी और लोगों को फायदा भी होगा. इसके लिए उनके कार्यालय में लगे कर्मचारी रोजाना फरियादियों को इस ऐप के बारे में बता रहे हैं. उम्मीद है कि आने वाले समय में यह ऐप लोगों के लिए इंसाफ पाने के लिए बेहतर साबित होगा .
- आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details