हरदोईः जिले में एक पालतू गोवंश की क्रूरता पूर्वक हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल डंडे को बरामद किया है.
लोनार थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में अमरपाल सिंह के पालतू गोवंश की एक सिरफिरे ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. गोवंश की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश की हत्या में प्रयोग किया गया डंडा बरामद किया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.