हरदोई: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक पर युवती के साथ दुष्कर्म करने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगा है. आरोप है कि शिक्षक युवती के घर गया था, जहां उसने चाय में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
मामले की जानकारी देते एएसपी. पीड़िता के मुताबिक वीडियो वायरल कर देने के नाम पर शिक्षक उसके साथ काफी दिनों तक दुष्कर्म करता रहा, जब युवती ने इसका विरोध किया तो शिक्षक ने उसके रिश्तेदारों के मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो वायरल कर दिए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है.
दरअसल, दुष्कर्म का यह मामला कोतवाली संडीला क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का आरोप है कि कछौना थाना क्षेत्र के बघौडा गांव के रहने वाले राजीव कुमार बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर तैनात हैं. थाना कासिमपुर क्षेत्र के जिस गांव में शिक्षक की तैनाती थी, उसी गांव में युवती की रिश्तेदारी थी, जिसके चलते उसकी जान-पहचान हो गई. एक दिन आरोपी शिक्षक परिजनों की गैरमौजूदगी में उसके घर आया और उसे चाय में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया, जिसके बाद शिक्षक ने उसके साथ जबरिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए.
अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर शिक्षक उसके साथ काफी अरसे तक दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान शिक्षक राजीव कुमार उस पर शादी का दबाव बनाने लगा, जिस पर उसने अपने परिजनों को पूरी वारदात से अवगत कराया. दोनों के परिवार शादी के लिए राजी हो गए, लेकिन इस दौरान शिक्षक के कई लड़कियों से अवैध संबंध की बात जब उसे पता चली तो उसने शादी से इनकार कर दिया, जिससे आक्रोशित शिक्षक ने अश्लील वीडियो पीड़िता के रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेज दिए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेज कर पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है और पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी