हरदोईः जिले में कूड़ेदान खरीद में घोटाले का मामला सामने आया है. डस्टबिन खरीदने में 17 लाख 11 हजार रुपये की हेराफेरी की गई. जिला पंचायत राज अधिकारीअनिल सिंह सहित 141 ग्राम प्रधानों और 41 ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर कराई है. डस्टबिन को स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बाजार से ऊंचे दामों में खरीदा गया था. सप्लाई करने वाले नीलकमल कंपनी के निदेशक भी मामले में आरोपी बनाए गए हैं. इन डस्टबिनों की बिना लिखित आदेश के सप्लाई करवाई गई थी. इस तरह सरकारी खजाने को 17 लाख 11 हजार 344 रुपये की चपत लगी है.
डस्टबिन घोटाला : हरदोई में 141 ग्राम प्रधानों और 41 ग्राम विकास अधिकारियों पर FIR - जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह
हरदोई जिले में कूड़ेदान खरीद में घोटाले का मामला सामने आया है. यहां जिला पंचायत, ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारियों ने मिलकर सरकार को लाखों की चपत लगाई है.
डस्टबिन घोटाला