हरदोईःजिले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा करना बजरंग दल के जिला सह संयोजक को महंगा पड़ा गया. पुलिस ने इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
हरदोईः भड़काऊ पोस्ट करने पर बजरंग दल के जिला सह-संयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - व्हाट्सएप पर भड़काऊ पोस्ट साझा
हरदोई में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा करने पर बजरंग दल के जिला सह संयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला सह संयोजक ने महाराष्ट्र के पालघर में हुई घटना के विरोध में भड़काऊ पोस्ट साझा किया था.
![हरदोईः भड़काऊ पोस्ट करने पर बजरंग दल के जिला सह-संयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज hardoi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6899366-125-6899366-1587563805970.jpg)
कोतवाली शाहाबाद इलाके मेंं बजरंग दल के जिला सह संयोजक पवन रस्तोगी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. बजरंग दल के जिला सह संयोजक ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर महाराष्ट्र के पालघर में हुई घटना के विरोध में भड़काऊ पोस्ट अपनी फेसबुक आईडी पर साझा की थी. इस मामले की शिकायत लोगों ने इलाके की पुलिस से की थी.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर भड़काऊ पोस्ट साझा करने की शिकायत लोगों ने की थी. इस मामले में माहौल ना बिगड़े लिहाजा फेसबुक और व्हाट्सएप पर भड़काऊ पोस्ट साझा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.