हरदोई: जिले में अधिक धान बेचने वाले दो किसानों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. दरअसल प्रशासन ने 20 बड़े किसानों को चिन्हित किया था, जिन्होंने अपनी बोई गई धान की फसल से अधिक धान को दूसरे किसानों से खरीद कर सरकारी क्रय केंद्र पर बेच दिया था. इन सभी किसानों की जमीन का प्रशासन ने स्थलीय सत्यापन कराया और जांच में दोषी पाए जाने के बाद दोनों किसानों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि अन्य किसानों के खिलाफ उनकी फसल और जमीन का सत्यापन कराया जा रहा है. जिला प्रशासन के मुताबिक जांच में दोषी पाए जाने वाले किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
हरदोई: धोखाधड़ी कर धान बेचने वाले दो किसानों पर FIR दर्ज - hardoi adm
हरदोई में जिला प्रशासन ने 20 ऐसे बड़े किसानों को चिन्हित किया है, जिन्होंने अपनी बोई गई धान की फसल से अधिक धान को दूसरे किसानों से खरीद कर सरकारी क्रय केंद्र पर बेच दिया था. धोखाधड़ी कर धान की फसल बेचने वाले ऐसे दो किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
जनपद में 20 बड़े किसान चिन्हित किए गए हैं, जिन्होंने अपनी कुल भूमि के कुछ हिस्से में धान की फसल बोई थी जब कि शेष भूमि में उड़द और गन्ने की फसल उगाई थी. इनमें से 2 किसान ऐसे मिले हैं, जिन्होंने दूसरे किसानों से धान खरीद कर अपनी शेष भूमि में धान की फसल दर्शाकर सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचा है. जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. अन्य सभी किसानों की भूमि और धान की फसल कितने भूभाग में उगाई गई थी इसका सत्यापन कराया जा रहा है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
--संजय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी हरदोई