उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम प्रभारी पर 34 लाख के गबन का मुकदमा दर्ज - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के हरदोई में आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम प्रभारी पर 34 लाख के राशन के गबन का आरोप है. पुलिस ने तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक

By

Published : Oct 7, 2019, 3:09 AM IST

हरदोई: जिले में आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम प्रभारी पर 34 लाख के राशन के गबन का आरोप लगा है. आरोप है कि गोदाम प्रभारी ने गरीबों को वितरित होने वाले राशन में कोटेदारों को राशन कम दिया और कागजों पर राशन ज्यादा चढ़ाया है. जिला प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला हरदोई जिले के आवश्यक वस्तु निगम के शाहाबाद गोदाम का है.
  • जिला प्रबंधक ने तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ 34 लाख 24 हजार 855 रुपये के राशन के गबन का मामला दर्ज कराया है.
  • आरोप है कि तत्कालीन गोदाम प्रभारी नागेश्वर पाठक कोटेदारों को कम राशन देते थे और रिसीविंग अधिक राशन की कराई जाती थी.
  • इस मामले की शिकायत के बाद नागेश्वर पाठक को हटाकर दूसरे गोदाम प्रभारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई.
  • जांच में पाया गया कि नागेश्वर पाठक ने गोदाम प्रभारी रहते हुए एपीएल और बीपीएल योजना के तहत स्टॉक में अधिक राशन बताया.
  • मिलान कराने पर जिला प्रबंधक को 317 क्विंटल चावल 970 क्विंटल गेहूं स्टाक में कम पाया गया, जिसकी कीमत 34 लाख 24 हजार आठ सौ 55 रुपए है.
  • इस मामले में तत्कालीन गोदाम प्रभारी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details