हरदोईःजिले में तहसील के तत्कालीन नायब नाजिर के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल सरकारी कोष से 6 लाख 85 हजार रुपये गबन का मामला सामने आया था, जिसकी जांच जिलाधिकारी ने कराई थी. जांच के बाद मामले में दोषी पाए जाने के बाद तत्कालीन नायब नाजिर के खिलाफ रजिस्ट्रार कानूनगो ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर गबन का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.
तत्कालीन नायब नाजिर के खिलाफ मामला दर्ज
मामला जिले के तहसील शाहाबाद का है. जहां जिलाधिकारी के निर्देश पर कोतवाली शाहाबाद के तत्कालीन नायब नाजिर विजय गुप्ता के खिलाफ 6 लाख 85 हजार रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया है.
तत्कालीन नायब नाजिर पूर्व में तहसील शाहाबाद में तैनात थे. तहसील शाहाबाद से स्थानांतरण होने के बाद उस पद पर तैनात किए गए नायब नाजिर रोहित सिंह को उन्होंने चार्ज उपलब्ध नहीं कराया. अधिकारियों ने कई बार निर्देश जारी किए, लेकिन तत्कालीन नायब नाजिर विजय गुप्ता ने अधिकारियों के आदेशों को संज्ञान में नहीं लिया.