उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः नायब नाजिर के खिलाफ गबन का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - 6 लाख 85 रुपये के गबन

उत्तर प्रदेश के हरदोई में डीएम और रजिस्ट्रार कानूनगों की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली शाहबाद के नायब नाजिर के खिलाफ 6 लाख 85 हजार रुपये के गबन का मुकदमा दर्ज किया है.

के. जी. सिंह, एएसपी

By

Published : Oct 21, 2019, 4:16 AM IST

हरदोईःजिले में तहसील के तत्कालीन नायब नाजिर के खिलाफ गबन का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल सरकारी कोष से 6 लाख 85 हजार रुपये गबन का मामला सामने आया था, जिसकी जांच जिलाधिकारी ने कराई थी. जांच के बाद मामले में दोषी पाए जाने के बाद तत्कालीन नायब नाजिर के खिलाफ रजिस्ट्रार कानूनगो ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर गबन का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई.

जानकारी देते एएसपी.

तत्कालीन नायब नाजिर के खिलाफ मामला दर्ज
मामला जिले के तहसील शाहाबाद का है. जहां जिलाधिकारी के निर्देश पर कोतवाली शाहाबाद के तत्कालीन नायब नाजिर विजय गुप्ता के खिलाफ 6 लाख 85 हजार रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया है.

तत्कालीन नायब नाजिर पूर्व में तहसील शाहाबाद में तैनात थे. तहसील शाहाबाद से स्थानांतरण होने के बाद उस पद पर तैनात किए गए नायब नाजिर रोहित सिंह को उन्होंने चार्ज उपलब्ध नहीं कराया. अधिकारियों ने कई बार निर्देश जारी किए, लेकिन तत्कालीन नायब नाजिर विजय गुप्ता ने अधिकारियों के आदेशों को संज्ञान में नहीं लिया.

इसके बाद रजिस्टर नंबर 4 और 9 का मिलान कर जांच कराई गई तो अस्थाई कोष में 2 लाख 86 हजार 170 और स्थाई कोष से तीन लाख 99 हजार 390 यानि कुल 6 लाख 85 हजार 560 रुपयों के जमा न करने की बात सामने आई. इस मामले में भूलेख विभाग के रजिस्ट्रार कानूनगों अवधेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने विजय गुप्ता के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-हरदोई: आवश्यक वस्तु निगम के गोदाम प्रभारी पर 34 लाख के गबन का मुकदमा दर्ज

तहसील शाहाबाद के नायब नाजिर के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश पर गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-के. जी. सिंह, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details