हरदोई : बॉलीवुड अभिनेता राहुल चौहान की फिल्म तर्पण लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को रिलीज हो गई. जातिवाद जैसी सामाजिक बुराई की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को कई अटकलों के बाद सेंसर बोर्ड ने हरी झंड़ी दे दी है.
विवादों में घिरी रही ये फिल्म
- फिल्म तर्पण की कहानी बेहद संवेदनशील विषय से जुड़ी है.
- राजनेताओं द्वारा किस तरह से जातिगत लाभ उठाया जाता है, इसका सही और विस्तृत रूप से चित्रण किया गया है.
- फिल्म समाज के सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी का समर्थन करती है.
- लेखक शिव मूर्ति के नावेल पर आधारित है.
- यह फिल्म सेंसर बोर्ड में लंबे मतभेद के बाद अब दर्शकों के लिए पूर्णतया तैयार है.
- निर्माताओं को उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग फिल्म को देखने पहुंचेंगे.