उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : दर्शकों का इंतजार खत्म, रिलीज हुई फिल्म 'तर्पण' - suprhit

लंबे समय से अटकलों में फंसी फिल्म तर्पण शुक्रवार को रिलीज हो गई. फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे राहुल का कहना है कि फिल्म को लेकर उन्होंने एक लंबी लड़ाई लड़ी है.

फिल्म 'तर्पण' हुई रिलीज.

By

Published : Apr 27, 2019, 10:43 AM IST

हरदोई : बॉलीवुड अभिनेता राहुल चौहान की फिल्म तर्पण लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को रिलीज हो गई. जातिवाद जैसी सामाजिक बुराई की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को कई अटकलों के बाद सेंसर बोर्ड ने हरी झंड़ी दे दी है.

फिल्म 'तर्पण' हुई रिलीज.

विवादों में घिरी रही ये फिल्म

  • फिल्म तर्पण की कहानी बेहद संवेदनशील विषय से जुड़ी है.
  • राजनेताओं द्वारा किस तरह से जातिगत लाभ उठाया जाता है, इसका सही और विस्तृत रूप से चित्रण किया गया है.
  • फिल्म समाज के सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी का समर्थन करती है.
  • लेखक शिव मूर्ति के नावेल पर आधारित है.
  • यह फिल्म सेंसर बोर्ड में लंबे मतभेद के बाद अब दर्शकों के लिए पूर्णतया तैयार है.
  • निर्माताओं को उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोग फिल्म को देखने पहुंचेंगे.

अभिनेता राहुल चौहान निभा रहे हैं मुख्य किरदार

  • विवेक ओबरॉय की फिल्म साथिया से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता राहुल चौहान मुख्य किरदार में है.
  • हरदोई के रहने वाले राहुल चौहान अब तक 9 से अधिक हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.
  • राहुल का कहना है कि फिल्म को लेकर उन्होंने एक लंबी लड़ाई लड़ी है.

राहुल चौहान ने फिल्म के बारे में बताया कि जातिवाद जैसी सामाजिक बुराई पर बनी यह फिल्म सेंसर बोर्ड से लंबे मतभेद के बाद अब दर्शकों के लिए पूर्णतया तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details