हरदोई: जिले के चकबंदी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट शासन को भेजे जाने पर उनके ही सहयोगी अधिकारी ने उनके साथ कार्यालय में अभद्रता करते हुए मारपीट की. मामले में डीएम के निर्देश पर आरोपी एसीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. वहीं सोमवार को डीएम ने चकबंदी आयुक्त को आरोपी अधिकारी के निलंबन के लिए आख्या भेज दी है.
चकबंदी अधिकारी से साथ सहायक चकबंदी अधिकारी ने की मारपीट - हरदोई में सहायक चकबंदी अधिकारी ने की मारपीट
हरदोई में बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी के साथ सहायक चकबंदी अधिकरी के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. डीएम ने आरोपी सहायक चकबंदी अधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई के लिए चकबंदी आयुक्त को आख्या भेजी है.
जिला बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी कार्यालय में एसओसी वीएन उपाध्याय के साथ सहायक चकबंदी अधिकारी ने मारपीट की. 18 नवंबर को जब एसओसी (बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी) वीएन उपाध्याय अपने कार्यालय में बैठ कर शासकीय कार्यों को पूरा कर रहे थे. तभी सहायक चकबंदी अधिकारी जहांवीर कुमार त्यागी ने अपने खिलाफ भेजी गई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. जानकारी होने पर विभाग के अन्य कर्मचारी भी वहां पहुंच गए और बीच- बचाव किया.
वीएन उपाध्याय की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.हालांकि अभी तक आरोपी एसीओ की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि सहायक चकबंदी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही इस निंदनीय कार्य के लिए चकबंदी आयुक्त को आरोपी कर्मचारी के निलंबन किए जाने के लिए डीएम के द्वारा आख्या भेजी गई है.