उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: पट्टे की जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट - दो पक्षों में हुई मारपीट

उत्तर प्रदेश के हरदोई में जमीन की कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मामले में करीब बारह लोग घायल हो गये. फिलहाल लेखपाल ने जमीन पर नापजोख की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

By

Published : Aug 28, 2019, 11:30 PM IST

हरदोई: जिले में पट्टे की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर मारपीट के मामले में मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़ें :- हरदोई: पूर्व एमएलसी और पुलिस पर लगा प्रताड़ना का आरोप, पीड़ित परिवार ने लगाई बचाव की गुहार

दो पक्षों में हुई भिड़ंत-

  • मामला कोतवाली पिहानी इलाके के हिंदूनगर गांव का है.
  • जमीन पर दोनों पक्ष अपना दावा ठोक रहे थे.
  • शिकायत एसडीएम से करने पर लेखपाल से जमीन की नापजोख करवाई गई.
  • लिहाजा दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई जिसमें बारह से अधिक लोग घायल हो गये.
  • घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया.
  • पुलिस ने हिंसा फैलाने वालों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की है.

पट्टे की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मामले की सूचना एसडीएम को दी गई है और पुनः लेखपाल को भेजकर पट्टे की जमीन की पैमाइश कराई जाएगी और मामले का निपटारा कराया जाएगा.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details