हरदोई:जिला के देहात कोतवाली क्षेत्र में दो किशोरी, पिता के साथ अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में पहुंची. किशोरियों के परिवार का आरोप है कि पड़ोसी दो किशोर लड़कियों को स्कूल आते-जाते समय हमेशा छेड़खानी और अश्लील कमेंट करते हैं. उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की थी. पुलिस ने दोनों किशोरों को पकड़ने के बाद रात में छोड़ दिया.
हरदोई में शोहदों ने छात्राओं से की छेड़छाड़, विरोध पर घर में लगाई आग - अपर पुलिस अधीक्षक केजी सिंह
हरदोई जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र की दो बहनों ने पड़ोस में रहने वाले दो किशोरों पर अश्लील फब्तियां और छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. शिकायत पर पुलिस ने दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर समझाइश देकर छोड़ दिया. किशोरों ने दंबगई करते हुए लड़की के घर में आग लगा दी.
परिवार वालों का आरोप
परिवार वालों का आरोप है कि थाने से छूटकर आरोपियों ने उनके घर के छप्पर में आग लगा दी. इस घटना के बाद शोहदों से परेशान परिवार ने एसपी से शिकायत की. एसपी के आदेश पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया है.
किशोरियों के पिता ने इस मामले की शिकायत की है. इस मामले में दोनों किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे किशोर की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-के. जी. सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक