हरदोई: जिले में पिता पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. कोतवाली लोनार इलाके स्थित एक गांव में पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में 15 वर्षीय किशोरी ने आरोप लगाया है कि विगत 3 महीने से आरोपी पिता उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा है. साथ ही विरोध करने पर आरोपी पिता अपनी बेटी और पत्नी के साथ मारपीट भी करता था.
हरदोई: पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार - हरदोई समाचार
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जिले के कोतवाली लोनार इलाके स्थित एक गांव में नाबालिग बेटी ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की और आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने बालिका को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा है. वहीं बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि कोतवाली लोनार इलाके में एक बच्ची ने आरोप लगाया है कि उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही दुष्कर्म के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.