हरदोईः जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र में ससुर ने बहु की लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवादों के चलते हुई अनबन के बाद ससुर ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी ससुर को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के शैदपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते में गफूर (85) ने अपनी ही बहु सुलेमा को घर के आंगन में गोली मार दी. बहू के सिर में गोली लगते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गोली की आवाज सुनते ही आस पास के लोगों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया और सभी इस वारदात को देख सहम गए. घटना को अंजाम देने के बाद भी ससुर वहीं मौजूद रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में लेकर वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल को जब्त कर लिया.