हरदोई:लगातार हो रही बारिश अब मौत का सबब बनती जा रही है. जिले के बघौली थाना इलाके के धनयोरा गांव में तेज बारिश के चलते घर की कच्ची दीवार ढह गई. दीवार ढहने से पिता-पुत्री की मलबे में दबकर मौत हो गई. घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी. घटना के बाद राजस्व कर्मी घटनास्थल का मौका मुआयना करने में जुटे हैं. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हरदोई: पड़ोसी की कच्ची दीवार ढही, मलबे में दबकर पिता-पुत्री की मौत - hardoi news
बारिश के चलते कच्चे मकानों के ढहने का सिलसिला जारी है. हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र में पड़ोसी के घर की कच्ची दीवार गिरने से पिता-पुत्री की मलबे में दबकर मौत हो गई. फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हरदोई में मलबे में दबने से पिता पुत्री की मौत
पड़ोसी के घर की दीवार बनी काल-
- हरदोई के थाना बघौली इलाके के धनयोरा गांव में बारिश के चलते कच्ची दीवार ढह गई.
- गुलशेर 55 और उनकी पुत्री जमीना 35 की मलबे में दबकर मौत हो गई.
- पड़ोसी के घर की कच्ची दीवार ढहने से पिता-पुत्री को जान गवानी पड़ी है.
- राजस्व विभाग की टीम मौके पर जानमाल के नुकसान का आकलन करने में जुटी है.
- पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर पिता-पुत्री की मौत हुई है. उनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
विजय कुमार राणा, सीओ सिटी