हरदोई:जिले में मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना के तहत सैकड़ों किसानों को अभी तक लाभांवित किया जा चुका है. इस योजना में आम, अमरूद और नींबू के बागवानों को 15 हेक्टेयर में पौधे लगाए जाने के लिए निशुल्क पौधे वितरित किए जा चुके हैं. किसान अगर अपने खेतों में इन फलों की खेती करने के इछुक हैं, तो वे उद्यान विभाग में आकर आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
निशुल्क पौध वितरण कार्यक्रम जारी
मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना के तहत सरकार आर्थिक रूप से अक्षम बागवानों को रोजगार देने के लिए निशुल्क पौध वितरण का कार्यक्रम चला रही है. वैसे तो उद्यान विभाग में गरीब किसानों को ध्यान में रखते हुए ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों को 70 से 90 फीसदी तक निदान दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई भी योजना नहीं थी जिसमें किसानों सौ फीसदी तक अनुदान मिल रहा हो.
मुख्यमंत्री फलोद्यान योजना से किसानों को मिलेगा लाभ किसान को 100 फीसदी तक मिलेगा अनुदान
फलोद्यान योजना से किसान 100 फीसदी तक अनुदान हासिल कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का लाभ हासिल करने के लिए इच्छुक किसान उद्यान अधिकारी कार्यालय में आकर अपना नाम और जरूरी जानकारियां उपलब्ध करवा कर आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते हैं. पिछले एक माह से चल रही ये योजना आगामी 15 अगस्त तक चलेगी और रोजाना जिला उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को फलदार पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे. 10 बाई 10 के हिसाब से एक हेक्टेयर में आम के 300 पौधे और 3 बाई 3 के हिसाब से एक हेक्टेयर के खेत में अमरूद के 1200 पौधे लगाए जाते हैं.
अभी तक जिले के सैकड़ों किसानों को इस योजना का लाभ देकर निशुल्क पौधे वितरित किए जा चुके हैं. आने वाले 15 अगस्त तक निरंतर इन फलदार पौधे जैसे अमरूद, आम और नींबू आदि का वितरण होता रहेगा. अभी तक जिले में 15 हेक्टेयर के लिए कृषकों को पौधे वितरित किए जा चुके हैं.
सुरेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी