हरदोईः जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन स्वदेशी के किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने खाद की कालाबाज़ारी पर रोक लगाए जाने जैसी तमाम मांगें सरकार और प्रशासन से की. प्रदर्शनकर्ताओं ने गन्ना मिलों में किसानों के अटके हुए भुगतान को दिलाये जाने और आवारा पशुओं की समस्या का निस्तारण कराए जाने जैसी सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
किसानों का आरोप है कि उनकी फसलों की बेहतर पैदावार के लिए उन्हें बारिश के बाद यूरिया की आवश्यकता होती है. जिले में मौजूद 70 फीसदी किसानों में अधिकांश गरीब हैं. सरकारी समितियों पर पर्याप्त खाद एवं यूरिया न मिलने से उन्हें निजी व्यापारियों से महंगे दामों पर खाद और यूरिया लेनी पड़ रही है. जिले में मौजूद 200 समितियों में से महज 65 ही संचालित हैं और वहां भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया आदि नहीं मिल पा रही है.