उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः सात सूत्रीय मांग के साथ किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन

हरदोई जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा. मुख्य रूप से गन्ना भुगतान, यूरिया की कालाबाजारी और आवारा पशु की समस्या दुरुस्त करने की मांग की गई.

etv bharat
प्रदर्शन

By

Published : Sep 4, 2020, 11:28 PM IST

हरदोईः जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन स्वदेशी के किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने खाद की कालाबाज़ारी पर रोक लगाए जाने जैसी तमाम मांगें सरकार और प्रशासन से की. प्रदर्शनकर्ताओं ने गन्ना मिलों में किसानों के अटके हुए भुगतान को दिलाये जाने और आवारा पशुओं की समस्या का निस्तारण कराए जाने जैसी सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

किसानों का आरोप है कि उनकी फसलों की बेहतर पैदावार के लिए उन्हें बारिश के बाद यूरिया की आवश्यकता होती है. जिले में मौजूद 70 फीसदी किसानों में अधिकांश गरीब हैं. सरकारी समितियों पर पर्याप्त खाद एवं यूरिया न मिलने से उन्हें निजी व्यापारियों से महंगे दामों पर खाद और यूरिया लेनी पड़ रही है. जिले में मौजूद 200 समितियों में से महज 65 ही संचालित हैं और वहां भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया आदि नहीं मिल पा रही है.

इसके अलावा गन्ना मिलों में एक वर्ष से फंसा किसानों का पैसा भी अभी तक नहीं दिया गया है, जिससे किसान अगली फसल की बुआई करने के लिए सक्षम नहीं हैं. प्रदर्शनकर्ताओं ने सरकार से गन्ने के अटके भुगतान को कराए जाने की मांग भी की.

भारतीय किसान यूनियन स्वदेशी के जिला अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि उन लोगों ने किसानों के हितार्थ ये धरना-प्रदर्शन किया है. खाद की कालाबाज़ारी और गन्ने के भुगतान कराए जाने के साथ ही कुल 7 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध जताया और ज्ञापन सौंपा. इन समस्याओं में आवारा जानवरों की समस्याओं का निदान किये जाने की मांग भी किसान प्रदर्शनकर्ताओं ने की. भविष्य में ये मांगें पूरी न होने की दशा में वृहद प्रदर्शन की चेतावनी भी किसानों ने सरकार और प्रशासन को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details