हरदोई:जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया. विद्युत बहाली आवारा गोवंश की समस्या और बिजली बिल को दुरुस्त कराने, गन्ना किसानों के बकाया भुगतान जैसी प्रमुख समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान किसान यूनियन के लोगों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर समस्याओं के निराकरण की मांग जिला प्रशासन से की. साथ ही निराकरण न करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
हरदोई जिले के विकासखंड बावन में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर प्रदर्शन किया. किसान यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि विद्युत उपकेंद्र पर एक मशीन से तीन फीडरों का संचालन हो रहा है, जिससे किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है. साथ ही किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हो रहा है और गन्ने में घटतौली की जा रही है.
किसानों की समस्या का नहीं किया गया समाधान
किसानों का कहना है कि बिजली के बढ़े बिलों को सही नहीं कराया गया है और न ही किसानों को आवश्यकतानुसार बिजली मिल पा रही है. इसके अलावा क्षेत्र में शराब की भट्टियां धधक रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.