उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में जन समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव - किसान यूनियन ने विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव

यूपी के हरदोई में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण न होने पर विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया और जोरदार प्रदर्शन किया. पदाधिकारियों ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

हरदोई में किसान यूनियन ने विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव
हरदोई में किसान यूनियन ने विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव.

By

Published : Jan 5, 2020, 9:58 PM IST

हरदोई:जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया. विद्युत बहाली आवारा गोवंश की समस्या और बिजली बिल को दुरुस्त कराने, गन्ना किसानों के बकाया भुगतान जैसी प्रमुख समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान किसान यूनियन के लोगों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर समस्याओं के निराकरण की मांग जिला प्रशासन से की. साथ ही निराकरण न करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी.

हरदोई जिले के विकासखंड बावन में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर प्रदर्शन किया. किसान यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि विद्युत उपकेंद्र पर एक मशीन से तीन फीडरों का संचालन हो रहा है, जिससे किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है. साथ ही किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हो रहा है और गन्ने में घटतौली की जा रही है.

किसानों की समस्या का नहीं किया गया समाधान
किसानों का कहना है कि बिजली के बढ़े बिलों को सही नहीं कराया गया है और न ही किसानों को आवश्यकतानुसार बिजली मिल पा रही है. इसके अलावा क्षेत्र में शराब की भट्टियां धधक रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें: हरदोई: भाजपा विधायक ने कांग्रेस को बताया समस्याओं की जननी

इस बारे में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष समर सिंह ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र बावन में एक मशीन से 3 फीडर चलाए जा रहे हैं. साथ ही गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया गया है. आवारा गोवंश की समस्या किसानों के सामने खड़ी है.

आंदोलन की दी चेतावनी
समर सिंह ने बताया कि इसके अलावा बेहटा गोकुल थाना इलाके में खुलेआम कच्ची शराब बेची जा रही है. किसानों के बढ़े हुए बिजली के बिल आए हैं, जिन्हें दुरुस्त नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इन्हीं पांच सूत्रीय समस्याओं को लेकर प्रदर्शन और विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया गया है. अगर उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वह लोग आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details