उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: भारी बारिश से गन्ना की फसल हुई बर्बाद, शुगर मिल से सहायता के दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश के हरदोई में तेज बारिश और हवाओं के चलते किसानों के गन्ना का फसल खेत में ही गिर गया है. वहीं प्रशासन ने जिले के शुगर मील्स को किसानों की सहायता करने के लिये निर्देश दिये हैं.

तेज हवाओं के चलते किसानों की गन्ने की फसल खेत में ही गिरी

By

Published : Sep 29, 2019, 11:04 PM IST

हरदोई: जिले में लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए आफत की बारिश बन चुकी है. भारी बारिश के चलते किसानों की गन्ने की फसल खेत में ही पलट गयी, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि प्रशासन ने शुगर मिल के कर्मचारियों को किसानों की सहायता करने और फसल को तेज हवाओं से बचाने के लिए कैंची बंधाई के निर्देश दिए है.

तेज हवाओं के चलते किसानों की गन्ने की फसल खेत में ही गिरी.

इसे भी पढ़ें :- हरदोई: पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान, 102 अपराधी दबोचे

भारी बारिश से फसलें हो रहीं बर्बाद
जिले में 70 हजार हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की खेती की जाती है. किसान अपनी आय बढ़ाने और एक मुश्त रकम पाने के लिए गन्ने की फसल बोते हैं और हाड़तोड़ मेहनत कर फसल को तैयार करते हैं, लेकिन किसानों के अरमान पानी में बह जाते हैं. दरअसल जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों की हजारों बीघा फसल खेत में ही गिर गई है.

फसल के खेतों में नुकसान के चलते किसान बेहद परेशान हैं तो वहीं प्रशासन ने जिले में संचालित लोनी शुगर मील, हरियाणा शुगर मील, रूपापुर शुगर मील को किसानों के साथ मिलकर काम करने को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि शुगर मील किसानों के खेत में पड़ा गन्ना सीधा करवायें और साथ ही जो अच्छी फसल बची है, उसे बारिश और तेज हवाओं से गिरने से बचाने के लिये कैंची गन्ना बंधाई तकनीक का प्रयोग करें.

किसानों की गन्ने की फसल भारी बारिश के चलते खेत में गिरने की सूचना मिली है. जनपद में संचालित तीन चीनी मीलों से कहा गया है कि वह किसानों का गन्ना सीधा करने में मदद करें. साथ ही जो गन्ना सही सलामत है उन्हें तेज हवाओं और बारिश के चलते नुकसान से बचाने के लिये कैंची बंधाई करें.
-सना आफरीन, जिला गन्ना अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details