हरदोई : जिले में आवारा पशुओं का आतंक किसानों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. वहीं जिले के तमाम ऐसे ग्रामीण क्षेत्र मौजूद हैं, जहां हजारों आवारा मवेशी किसानों की फसल को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. किसानों की इसी समस्या को लेकर खुद जिला पंचायत सदस्य जिला मुख्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
जिले के पचदेवरा, कुंवरपुर व खदरी गांव के किसान आवारा पशुओं के आतंक से आहत हैं. इसी को लेकर जिला पंचायत सदस्य भरखनी प्रथम विमल प्रकाश मिश्रा किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.