हरदोई: जिले में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने अपनी तमाम मांगों को लेकर कलेक्ट्रट और एसपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र जिम्मेदार अधिकारी को सौंपा. साथ ही प्रशासन और पुलिस पर उदासीन रवैया अपनाए जाने का आरोप भी लगाया.
हरदोई जिले में भाकियू (भानू) के पदाधिकारियों और सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. पीएम सम्मान निधि योजना से आज भी तमाम किसान वंचित हैं. उन्हें लाभ दिलाये जाने की मांग के साथ ही आवारा पशुओं से आ रही समस्याओं के बारे किसानों ने बताया. सात सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने आंदोलन किया. वहीं भविष्य में मांगे न पूरी होने की दशा में बड़ा प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी भी किसानों ने दी.