उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई:  RCEP समझौते के खिलाफ किसानों में आक्रोश, किया जोरदार प्रदर्शन - हरदोई में किसानों का प्रदर्शन

यूपी के हरदोई जिले में किसानों ने आरसीईपी( रीजनल कंप्रेहेंसिव इकनॉमिक पार्टनरशिप) समझौते का विरोध किया. किसानों ने इस समझौते को गोपनीय करार देते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने इस समझौते को तत्काल रोकने के लिए आवाज उठाई.

हरदोई में किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 24, 2019, 9:48 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 11:11 PM IST

हरदोई: पूरे प्रदेश में सरकार के आरसीईपी समझौते का विरोध किया जा रहा है. गुरुवार को हरदोई जिले में सैकड़ों किसानों ने अपनी आवाज बुलंदकर जिला मुख्यालय पर इस समझौते के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने इस समझौते के बाद आने वाली समस्याओं से रूबरू करवाया.

RCEP समझौते के खिलाफ किसानों में आक्रोश.

इसे भी पढ़ें-हरदोई में वेतन न मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने की हड़ताल

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसान कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. किसानों ने मांग की कि केंद्र सरकार आरसीईपी समझौते को तत्काल रोका जाए. इस समझौते को अगर सरकार आगे बढ़ाना चाहती है तो इसे गोपनीय न रखते हुए सार्वजनिक किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बुनियादी लोकतांत्रिक दायित्वों को पूरा करके ही इस समझौते को लेकर सरकार आगे बढ़े.

इस क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते के बाद किसानों के ऊपर खासा असर पड़ेगा. यह फैसला भारत के बाजारों को अन्य देशों से सब्सिडी वाले उत्पादों के लिए खोल देगा. इससे हमारी डेरियों के विनाश के दिन नजदीक आ जाएंगे. बागान उत्पादों के लिए गंभीर खतरे पैदा हो जाएंगे. सरकार कृषि क्षेत्र को इस समझौते से बाहर करे या फिर इसे सार्वजनिक करे.
राजबहादुर सिंह, अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन.

Last Updated : Oct 24, 2019, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details