हरदोई:जिले में धान न खरीदे जाने से किसान परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि उनका धान सरकारी क्रय केंद्रों पर नहीं खरीदा जा रहा है. लिहाजा किसानों को औने पौने दामों पर अपना धान बेचना पड़ रहा है. किसानों की मांग है कि सरकारी क्रय केंद्र बढ़ाए जाएं और किसानों का शत प्रतिशत धान खरीदा जाए, ताकि किसानों को अपने अपनी उपज का वाजिब मूल्य मिल सके. किसानों की मानें तो अगर उनका धान नहीं खरीदा गया तो किसान बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे. किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर धान खरीद की समस्या के निराकरण की मांग की है.
हरदोई जिले में धान खरीद केंद्रों पर धान न खरीदे जाने को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों ने प्रदर्शन किया. दरअसल विगत एक अक्टूबर से जनपद में धान खरीद की शुरुआत हुई. धान खरीद केंद्रों पर अव्यवस्था के चलते किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. किसानों का आरोप है कि धान खरीद केंद्र पर उनके धान को नमी और खराब बताकर वापस किया जा रहा है, जिसके चलते किसानों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है. धान खरीद केंद्रों पर दो-तीन दिन खड़े रहने के बावजूद किसानों का धान नहीं बिक पा रहा है. ऐसे में किसानों को व्यापारियों के हाथों ₹1000 में अपना धान बेचना पड़ रहा है. इससे किसानों को नुकसान हो रहा है.
90% किसान व्यापारियों के हाथों धान बेचने को मजबूर
धान की उपज के बाद किसान अपना धान मंडी लेकर पहुंच रहे हैं. सरकारी गल्ला मंडी में कुछ हद तक किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाके में किसानों का धान नहीं बिक पा रहा है. ऐसे में सरकारी क्रय केंद्र पर धान न बिकने की वजह से किसानों को काफी घाटा हो रहा है. किसानों का कहना है कि पैदावार के मुताबिक 10% धान खरीद का सरकार ने लक्ष्य दिया है. लिहाजा 90% किसान व्यापारियों के हाथों धान बेचने को मजबूर है. ऐसे में उनकी मांग है कि सरकार उनका शत-प्रतिशत धान खरीदे, जिससे किसानों के लिए धान की फसल घाटे का सौदा न साबित हो. किसानों को अपनी उपज का वाजिब मूल्य मिल सके और अगली फसल भी समय से बोई जा सके.