हरदोई: जिले में तहसील सवाजपुर के किसानों ने चकबंदी प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि चकबंदी कर्मचारियों ने गलत तरीके से चकबंदी की है. उनकी जमीन का रकबा ज्यादा है लेकिन फिर भी उन्हें जमीन कम दी जा रही है. इस कारण गांव केआधे से ज्यादा किसान प्रभावित हुए हैं. किसानों ने चकबंदी अधिकारी और नायब तहसीलदार से इसकी शिकायत की लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
किसानों की मांग है कि फिर से चकबंदी कराई जाए और उनकी पूरी जमीन उन्हें आवंटित की जाए. जिससे किसानों को चकबंदी कर्मचारियों की गड़बड़ी का खामियाजा न उठाना पड़े और उन्हें उनका वाजिब हक मिल सके.
जनपद में कलेक्ट्रेट परिसर में तहसील सवायजपुर के नदुआपुर नरौथा गांव के रहने वाले किसानों ने प्रदर्शन किया. इन किसानों का आरोप है कि चकबंदी कर्मचारियों के द्वारा गलत तरीके से चकबंदी की जा रही है. किसानों के मुताबिक रकबा के अनुसार भू चित्र नक्शा कम करके बनाया गया है. जिसके कारण उनके गांव में किसानों को चकबंदी के दौरान ज्यादा रकबा होने के बावजूद भी कम रकबा दिया जा रहा है.