उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने आवारा गोवंशों को पीएचसी में किया बंद, डॉक्टर और मरीजों में मचा हड़कंप

हरदोई में 100 से अधिक आवारा गोवंशों से परेशान किसानों ने उन्हें खदेड़ कर पीएचसी में बंद कर दिया. किसानों ने कहा कि आवारा मवेशी उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.

मरीजों में मचा हड़कंप
मरीजों में मचा हड़कंप

By

Published : Dec 16, 2022, 10:33 PM IST

पीएचसी में आवारा मवेशियों को बंद करने के बाद किसानों ने कही ये बातें..

हरदोईःजनपद में छूटे आवारा मवेशियों से परेशान किसानों ने अधिकारियों से शिकायत कर एक ज्ञापन सौंपा था. जिसपर कोई कार्रवाई न होने से नाराज किसानों 100 से अधिक आवारा गोवंशों को खदेड़ कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया बंदकर ताला लगा दिया. नाराज किसानों ने कहा कि जब तक इसका समाधान नहीं होगा. तब तक गोवंशो को अस्पताल में ही बंद रखेंगे. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई.

जनपद के हरियावां ब्लॉक (Hariwan Block) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसोहा (Primary Health Center Basoha) में शुक्रवार को किसानों ने 100 से अधिक आवारा मवेशियों को खदेड़ कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बंद कर दिया था. जिससे ओपीडी में आने वाले मरीजों में को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. पूर्व में भी किसान नेताओं ने जूनियर विद्यालय खेरिया में भी मवेशियों को बंद किया था. किसानों ने बताया कि आवारा गोवंश तैयार फसल को खा जाते हैं. रात रात भर जागकर किसान फसलों की सुरक्षा करते रहते हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. गौशाला का निर्माण कागजो पर तो है. लेकिन धरातल पर गौशाला का निर्माण भी नहीं करवाया गया है. कागजो पर ही फर्जी पैसे का बंदर बांट किया जा रहा है. इससे पहले किसानों ने गुरुवार को डीएम को ज्ञापन देकर गौशाला बनवाने और आवारा गोवंशो से निजात दिलाने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टरों के पावर का कॉम्पिटिशन, देखें खतरनाक स्टंट का VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details