उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने दी प्रशासन को खुली चुनौती, कुछ ऐसे दिए बयान - किसानों ने दी प्रशासन को खुली चुनौती

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि वह जेल काटने और लाठियां खाने को तैयार हैं, लेकिन पराली न जलाने के निर्देशों का पालन नहीं करेंगे. साथ ही खाद और गन्ने के साथ आवारा पशुओं के मुद्दों पर भी अपनी मांगे सामने रखीं.

किसानों ने दी प्रशासन को खुली चुनौती.

By

Published : Nov 21, 2019, 8:38 PM IST

हरदोई:जिला मुख्यालय पर बुधवार को सैकड़ों किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. यूनियन के अध्यक्ष समर सिंह ने कहा कि हम पराली जरूर जलाएंगे प्रशासन को जो कार्रवाई करनी है करे.

किसानों ने दी प्रशासन को खुली चुनौती.

उन्होंने कहा कि पराली न जलाने से किसानों को बुआई करने में समस्या आती है. वहीं जिले के सैकड़ों किसानों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने और उन्नाव में लाठियां बरसाने जैसी घटनाओं पर भी किसानों ने आक्रोश जताया.

इसे भी पढ़ें :- राष्ट्रीय किसान महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जाएगा कश्मीर, किसानों से होगी मुलाकात

हम जेल काटने और लाठियां खाने को तैयार हैं. किसानों ने सरकार और प्रशासन को आर-पार की लड़ाई लड़ने की खुली चेवतावनी दे डाली है. जिले में आवारा पशुओं से बढ़ती समस्या सरकार को नहीं दिख रही है.
-समर सिंह, भारतीय किसान यूनियन, अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details