हरदोई : जिले में इस समय गेहूं की खरीद जारी है. एक तरफ गेहूं खरीद में तमाम समस्याएं आ रही हैं तो दूसरी तरफ एजेंसियां किसानों का बकाया देने में भी नाकाम साबित हो रही हैं, हालांकि प्रशासनिक अमले के जिम्मेदारों ने 72 घंटों में बकाया दिए जाने का दावा किया है.
हरदोई: किसानों का बकाया भुगतान करने में नाकाम साबित हो रहीं सरकारी एजेंसियां
जिले में सरकारी एजेंसियां किसानों को फसल का बकाया भुगतान कर पाने में नाकाम साबित हो रही हैं. इससे हताश किसान बिचौलियों को औने-पौने दामों पर गेहूं बेचने को मजबूर हैं, हालांकि जिम्मेदारों ने नियमित समीक्षा कर तीन दिनों के भीतर पैसा दिए जाने के निर्देश एजेंसियों को दिए हैं.
किसानों का बकाया देने में नाकाम एजेंसी.
क्या है पूरा मामला
- एसएफसी, यूपीपीसीयू व कर्मचारी कल्याण निगम ने अभी तक किसानों का करीब 12 करोड़ 23 लाख के आस-पास बकाया पैसों का भुगतान नहीं कर पाया है.
- ऐसे में किसान अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं, जिससे किसानों का मोह भी अब सरकारी केंद्रों से भंग होता नजर आ रहा है. वह औने पौने दामों पर गेहूं बेचना शुरू कर दिए हैं.
- किसान बिचौलियों को औने-पौने दामों पर गेहूं बेचने को मजबूर है, हालांकि जिम्मेदारों ने नियमित समीक्षा कर तीन दिनों के भीतर पैसा दिए जाने के निर्देश एजेंसियों को दिए हैं.
- यूपीपीसीयू पर इस दौरान करीब 8 करोड़ 20 लाख, एसएफसी पर 3 करोड़ 97 लाख और कर्मचारी कल्याण निगम के ऊपर करीब आठ लाख बकाया शेष है, जिसे अभी तक भुगतान नहीं किया जा सका है.
इस मामले में एजेंसियों को निर्देशित कर दिया गया है. वहीं नियमित समीक्षा भी की जा रही है. 72 घंटे यानी कि तीन दिनों में किसानों के बकाया पैसों का भुगतान करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
-संजय कुमार सिंह, एडीएम, हरदोई