हरदोई: जिले में ओलावृष्टि और आंंधी से नष्ट हुई किसानों की फसलों को शासन द्वारा सरकारी मदद के दावों की उसी के मातहत हवा निकालते नजर आ रहे हैं. कासिमपुर थाना इलाके के बबुरावल ग्राम सभा के किसानों ने ओलावृष्टि में क्षति ग्रस्त फसल के आकलन को लेकर लेखपाल के न आने के चलते प्रदर्शन करते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की.
हरदोई में प्रकृति की मार से नष्ट हुई फसलों के नुकसान ने किसानों की कमर तोड़ दी है. बबुरावल के किसानों की मानें तो ओलावृष्टि के चार दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक सरकार और प्रशासन के किसी भी नुमाइंदे ने गांव में जाना तक मुनासिब नहीं समझा. प्रशासनिक कर्मचारियों की बड़ी बेरुखी के चलते बबुरावल के किसानों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की है.