उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों और व्यापारियों का गेहूं भीगने से नुकसान - हरदोई की खबर

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार को बारिश से सरकारी मंडी में खुले में रखा गेहूं खराब हो गया. किसानों और व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है.

हरदोई
हरदोई

By

Published : May 19, 2021, 7:29 PM IST

हरदोईःजिले में बुधवार को बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं कई लोगों को नुकसान भी हुआ है. सरकारी मंडी समिति में खुले में रखा व्यापारियों और किसानों का गेहूं बारिश के पानी में भीग गया. दरअसल, बारिश अचानक शुरू हुई और इतनी तेज हुई कि गेहूं संभालने का मौका ही नहीं मिला. खुले में रखे गेहूं और धान के बोरे भीग जाने से किसानों और व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है.

हरदोई में सरकारी मंडी समिति का हाल

साथ ही सरकारी क्रय केंद्रों के बाहर भी लगे गेहूं के बोरे पानी में भीग गए. मंडी में वाटर लॉगिंग के कारण नुकसान अधिक हुआ लेकिन मंडी प्रशासन मामूली नुकसान और गेहूं के सुरक्षित होने का दावा कर रहा है.

इसे भी पढ़ेंः रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी 7 दिन रहें आइसोलेशन में.. ताकि न फैले संक्रमण

ढकने के इंतजाम नाकाफी
अचानक तेज बारिश के बाद समिति में गेहूं के बोरों को ढकने के इंतजाम नाकाफी साबित हुए. मंडी समिति में नालियां चोक होने की वजह से पानी भर जाने से जलभराव के कारण किसनों और व्यापारियों के गेहूं के बोरे और अनाज भीग गया. कुछ क्रय केंद्रों पर पानी से गेहूं के बोरे भीग गए लेकिन सबसे अधिक गेहूं व्यापारियों और किसानों का नुकसान हुआ है. हालांकि मंडी प्रशासन के मुताबिक कुछ गेहूं भीगा है. गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए त्रिपाल और पल्ली से ढका जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details