उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में किसान यूनियन ने शुरू की भूख हड़ताल

हरदोई जिले में पांच सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. किसान यूनियन का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाएगा तब तक वह लोग भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

हरदोई में किसान यूनियन ने शुरू की भूख हड़ताल
हरदोई में किसान यूनियन ने शुरू की भूख हड़ताल

By

Published : Dec 18, 2020, 5:36 PM IST

हरदोई: जिले में किसान यूनियन के पदाधिकारियों की समस्याओं सहित तमाम समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. किसान यूनियन के मुताबिक उनके तहसील अध्यक्ष के प्रधानमंत्री आवास को दबंगों ने गिरा दिया और पुलिस ने बेगुनाह होते हुए भी उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की.

साथ ही जिले में जिले में डग्गामार वाहनों की भरमार है और कुछ इमारतों पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. इन मांगों से संबंधित ज्ञापन किसान यूनियन ने जिला प्रशासन को सौंपा और इनके निराकरण की मांग की. किसान यूनियन के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर यह मांगें पूर्ण नहीं हुईं तो भूख हड़ताल जारी रहेगी और भविष्य में किसान यूनियन उग्र आंदोलन करेगा.

तहसील अध्यक्ष पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई का विरोध
जिले में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. भूख हड़ताल पर बैठे किसान यूनियन के लोगों के मुताबिक तहसील अध्यक्ष सीताराम राजपूत की पत्नी प्रेमवती राजपूत के नाम प्रधानमंत्री आवास मिला था, गांव में दबंगों ने उनके आवास को गिरा दिया और निर्माण सामग्री को भरकर ले गए. मारपीट के दौरान तहसील अध्यक्ष को काफी चोटें आईं. दबंगों के राजनीतिक रसूख के चलते उनका मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया और पुलिस द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते तहसील अध्यक्ष और उनके भाई पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है.

समस्याओं के निस्तारण की मांग, उग्र आंदोलन की चेतावनी
किसान यूनियन के पदाधिकारियों के मुताबिक जगदीशपुर चौराहे से शाहाबाद मार्ग पर चल रहे डग्गामार वाहन, जिनके पास न कागज हैं, न गाड़ी में नंबर है और न चालकों के पास लाइसेंस है. इन लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. वहीं बावन विकास खंड के विद्युत उपकेंद्र से विद्युत सप्लाई की कटौती को तत्काल प्रभाव से रोका जाए. ताकि किसानों और आम जनमानस को राहत मिल सके. जगदीशपुर गांव में बाबा गुलरिया नाथ मंदिर धर्मशाला को दबंगों ने कब्जा कर लिया है. उक्त मांगों को लेकर किसानों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. किसान यूनियन के लोगों ने समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है. इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो किसान यूनियन का आंदोलन जारी रहेगा और आगे किसान यूनियन का आंदोलन उग्र होगा.

इस बारे में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष समर सिंह ने बताया कि पांच सूत्री समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर वह लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इनमें उनके तहसील अध्यक्ष के प्रधानमंत्री आवास को दबंगों ने गिरा दिया है और पुलिस ने उल्टा राजनीतिक दबाव के चलते उनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है. डग्गामार वाहनों का संचालन जारी है. विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत कटौती की जा रही है. साथ ही कई इमारतों पर दबंगों का कब्जा है. इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए. समस्याओं के निस्तारण की मांग पूरी न होने तक, भूख हड़ताल जारी रहेगी. अगर इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो आगे किसान यूनियन उग्र आंदोलन भी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details