हरदोई:प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आवारा गोवंशों को आश्रय स्थल पहुंचाने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके हरदोई जिले में गोवंश खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं. जिसके चलते आए दिन न जाने कितने लोग इन आवारा गोवंशों के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला थाना कोतवाली शहर इलाके का है, जहां आवारा सांड के हमले से किसान की मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हरदोई में सांड के हमले से किसान की मौत - हरदोई में सांड के हमले से किसान की मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई में आवारा सांड ने किसान पर हमला कर दिया, इससे किसान की मौत हो गई. दरअसल किसान अपनी फसल देखने खेत की ओर जा रहा था, इसी दौरान सांड ने उसे हमला कर जख्मी कर दिया.
सांड के हमले से किसान की मौत.
इसे भी पढ़ें- सरकारी गोशाला में 22 गोवंशों की मौत, मौके पर पहुंचा प्रशासन
जानें पूरा मामला
- मामला थाना कोतवाली शहर इलाके के सकतपुर गांव का है.
- गांव के किसान शिवशरण शनिवार को अपने खेत में फसल देखने जा रहे थे.
- रास्ते में एक आवारा सांड ने शिवशरण पर हमला कर दिया.
- ग्रामीणों ने आनन-फानन में सांड को भगाया, लेकिन तब तक शिवशरण बुरी तरह घायल हो गया था.
- ग्रामीणों ने घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.