उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: भरभरा कर गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर किसान की मौत - किसान की मौके पर ही मौत

यूपी के हरदोई में कच्ची दीवार के गिरने से उसके नीचे दबकर एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.

मलबे में दबकर किसान की मौत

By

Published : Sep 26, 2019, 11:02 PM IST

हरदोई: जनपद में कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक किसान की मौत हो गई. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामले की सूचना इलाके की पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं राजस्व विभाग की टीम जान-माल के नुकसान का आकलन करने में जुटी है.

मलबे में दबकर किसान की मौत.


दीवार के नीचे दबकर बुजुर्ग की मौत
⦁ मामला हरदोई जिले के कोतवाली टडियावा इलाके के सैंचामऊ गांव का है
⦁ यहां किसान खुशीराम घर की कच्ची दीवार के गिरने पर नीचे दब गए.
⦁ परिजनों की चीख पुकार और शोर-शराबा सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद खुशीराम को बाहर निकाला.
⦁ तब तक किसान खुशीराम की मौत हो चुकी थी.
⦁ आनन-फानन में ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
⦁ मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
⦁ वहीं राजस्व विभाग की टीम मौके पर जानमाल के नुकसान का आकलन करने में लगी हुई है.

खुशीराम के घर में पत्नी और 2 पुत्र अवधेश और अनुराग हैं. खेती-बाड़ी कर खुशीराम अपने परिवार की जीविका चलाते थे उनकी मौत से परिवार पर सदमे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details